Jio Dth

                                 Jio Dth

Jio Dth  को लेकर जनता ने बहोत उत्शाह हे 

सबको लग रहा हे जिओ अब चैनल फ्री में देगा 
सब कुछ फ्री होगा। ..सबसे सस्ता होगा पूरी जिंदगी 
ऐसा सब सोच रहे है। .वैसे उम्मीद लगाने और सोच ने के कहा पैसे लगते हे ?

jio dth के मालिक श्रीमान मुकेश अम्बानी ने कोई धर्मशाला तो खोल नहीं रखी
जो आप को फ्री में सब कुछ देगा। .पक्का गुजराती व्यापारी हे 

प्रमोशनल ऑफर के तहत सुरु में3 महीना फ्री में देगा 
उससे ज्यादा प्रमोशनल ऑफर  के तहत फ्री नहीं दे सकता ऐसा नियम है भारत सरकार का 

jio dth के बॉक्स price 1800 rs सुनंने में मिली हे और उसके बाद १८० रूपया पर महीना कम से कम 
फ्री होगी मान लीजिये अभी आप जिस भी dth या केबल का चार्ज गिनलो २००-३५० तक होगा १८००/२५० मतलब की अगर ३ महीने बाद जिओ सस्ता नहीं हुआ तो ग्राहक को नुकशान ही होने वाला हे क्यू की उसके बाद जिओ बॉक्स आपके कोई काम का नहीं रहेगा मतलब महीने का ६०० रूपया जिओ के में खर्च करना पड़ेगा 

अब reliance के past के व्यापार में नज़र डालते हे रिलायंस का main व्यापार reliance रिफाइनरी हे जो धीरूभाई ने सुरु किया था उसमे जो फायदा हुआ। ..उससे बहोत सारे व्यापार सुरु किये उसमे से एक व्यापार ---
"करलो दुनिया मुट्ठी में "reliance कम्युनिक्शन rcom नाम की कम्पनी सुरु की सुरु में हेंडसेट  दिए बाद में सबको बिल दिए तब पता चला की फ्री जैसा कुछ नहीं हे इसमें नुकशान ही नुकशान हे। ...तब से rcom में से ग्राहक हटने लगे। ..उसके बाद आया रिलायंस पेट्रोलियम प्योर पेट्रोल के नाम से बहोत सारे पेट्रोल पंप सुरु किये  ..वो भी बंध  हो गए। .अभी भी पेट्रोल पंप के मालिक रो रहे है उस टाइम भी फ्री में पेट्रोल नहीं दिया 
उसके बाद आया relinace retail  mollउसमे सब्जी का व्यापार किया पर किसी ने सब्जी नहीं ली और ना ही moll चले उसमे भी पीछे हठ हुई 

उसके बाद आया जिओ 4g वो सुपरहिट हुआ। ..क्युकी फ्री में था तो सब लिया। .वैसे भी सभी टेलीकॉम कम्पनी ने लूट चला राखी थी जो जिओ 4g हिट हुआ। .जैसे ही पैसे माँगना सुरु करेंगे तब सुरु होगा असली खेल 
अब आ रहा हे jio  dth लोगो को लग रहा हे यह भी हिट होगा 

पर इसमें बहोत रुकावट हे क्यू की पहले से ही zee डिश ,टाटा स्काई ,एयरटेल dth ,विदेओकोन dth ,dd dth और सबसे बड़ा केबल ऑपरेटर प्लेयर मौजूद हे 

jio 4g में सिर्फ एक बार भारत सरकार के पास से स्पेत्क्रम खरीदना होता हे तो वो ओने टाइम इन्वेस्टमेंटतो जिओ सस्ता दे सकता हे पर dth में zee ,स्टार,sony etc के पास से चैनल के पर महीना पैसे देने होते हे। ..जिओ ने कोई धर्मशाला तो खोल नै राखी जो वो ग्राहक को फ्री देता ही जाए देता ही जाए। ....... औरzee ,star के अपने dth भी हे इसलिए वो जिओ से ज्यादा से ज्यादा अपने चैनल के पैसे लेंगे ताकि जिओ सफल ना हो सके 

और सभी Dth compny नुकशान ही कर रही हे। ..आप डिश टीवी। देख लो स्टार देख लो सभी नुकशान में ही व्यापार कर रही हे videocon ने तो अपना dth ज़ी को  बेच भी दिया 

अब जिओ कैसे सस्ता देगा यह सोचने वाली बात हे 

क्या  ज्यादा पैसे में खरीद कर काम पैसे में चैनल बेचेगा ?
अगर ेशा करता हे तो जिओ को इन्वेस्टर को जवाब देना होता हे 
और क्या कितने महीने खुद के पैसे से फ्री में देगा। .नुकशान करके 
यह सोचने वाली बात हे 

सब मिलकर बात यह हे की पहले सस्ता दिखने वाला जिओ बाद में ग्राहक को नुकशान दे सकता हे 

टिप्पणियाँ