विदुर नीति -जीवन मे याद रखने वाली बाते
विदुर नीति महाभारत के उद्योग पर्व मे वर्णित एक ज्ञान संग्रह है जिसमे महात्मा विदुर ने राजा धुतराष्ट धर्म राजनीती कर्तव्य और जीवन के गहेरे सिद्धांत बताये थे यह जीवन को सही दिशा देने वाले अत्यंत व्यावहारिक उपदेश है.
विदुर नीति के मुख्य सिद्धांत
@सत्य बोलना
@धर्म पे चलना
@क्रोध ना करना
@लोभ से दूर रहना
@समय का सही उपयोग
2 किससे दुरी रखनी चाहिए
विदुर जी कहते है ऐसे लोगो से सावधान रहना चाहिए
@अत्यान्तिक क्रोधी
@लालची
@विश्वासघाती
@मुर्ख
@दुष्ट और छल कपट करने वाले
3 जीवन मे सफलता के सूत्र
@मधुर वचन बोलना
@क्रोध को सयमित करना
@स्वं पर नियंत्रण
@धर्म अर्थ और काम पर नियंत्रण
@अपने रहस्य किसी ना बताना
4 राजा या नेता का कर्तव्य
@ न्याय करना
@प्रजा की रक्षा करना
@दंड का सही उपयोग
@योग्य लोगो का सन्मान करना
@राज्य मे शांति और व्यवस्था बनाए रखना
5 विदुर नीति का धन सन्दर्भ मे ज्ञान
@आय से अधिक खर्च ना करें
@धन कमाने मे अधर्म ना करें
@धन बनाने के लिए धैर्य महेनत और सयम जरुरी है
@लालच व्यक्ति को पतन की और ले जाता है
6 उत्तम मित्र कौन है?
@ईमानदार
@संकट मे साथ देने वाला
@सत्यवादी
@निश्वार्थ
@साहसी और धर्मनिष्ठ
#विदुर नीति के प्रसिद्ध नीति
1 सत्य धर्म और धैर्य -यह व्यक्ति को ऊंचाई पर ले जाता है
2 क्रोध मूर्खता का द्वार है
3 जिस व्यक्ति मे लोभ है वह व्यक्ति कभी सुखी नहीं रह सकता
4बिना सोचे समझे बोलना विनाश का कारण है
5अपने रहस्य कभी मुर्ख या लालची व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए
6 सत्य बोलने वाला व्यक्ति कभी भयभीत नहीं होता
7 धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति स्वं की रक्षा करता है
8क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है
9 परनिंदा करने वाला व्यक्ति कभी शांति नहीं पता
10 इर्षा मनुष्य की बुद्धि को नष्ट कर देती है
यह थे विदुर जी की कुछ नीति या जो जीवन ने उपयोगी होंगी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank You Dil SE <3